जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को हरियाणा की चार जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद जेल में 200, करनाल जेल में 80, झज्जर जेल में 70 और यमुनानगर जेल में 50 कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा. करनाल जेल में पहले ही 61 कैदी भेजे जा चुके हैं.
फरीदाबाद, झज्जर की दुलीना जेल और यमुनानगर जेल में इन कैदियों को शिफ्ट करने की व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. जेल से जुड़े सूत्रों के अनुसार झज्जर की दुलीना जेल में जम्मू-कश्मीर से आने वाले कैदियों के लिए अगल से सेल भी बनाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. दुलीना जेल के बाहर सेना के जवानों की मुस्तैदी के साथ पूरे घटनाक्रम की पल-पल निगरानी भी रखी जा रही है.
दुलीना के जेल अधीक्षक ने कहा, जम्मू-कश्मीर से कैदियों को हरियाणा की चार जेलों में शिफ्ट करने की सूचना उनके पास भी है. किसी भी हालात से निपटने के लिए उनके पास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं. जब भी जम्मू-कश्मीर से बंदी आएंगे, उनके लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध हैं.
अभी हाल में जम्मू-कश्मीर से 24 कैदियों को लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया. हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर इन कैदियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई. इससे पहले 70 और कैदी जम्मू कश्मीर से आगरा जेल शिफ्ट किए गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबित, जम्मू-कश्मीर से लखनऊ जेल शिफ्ट किए गए इन 24 कैदियों की जेल प्रशासन ने तलाशी ली. इसके बाद सभी कैदियों का हेल्थ चेकअप भी कराया गया. वहीं कानूनी कार्यवाही के बाद इन्हें उच्च सुरक्षा बैरक में बंद किया गया. सुरक्षा मानकों के चलते जेल प्रशासन इन कैदियों की पहचान सार्वजनिक नहीं करेगा.
इससे पहले 70 आतंकियों और कट्टर अलगाववादियों को कश्मीर घाटी की अलग अलग जेलों से निकाल कर यूपी की आगरा जेल में शिफ्ट किया गया था. आतंकियों और अलगाववादियों को भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से शिफ्ट किया गया था.