scorecardresearch
 

कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की फिर 'नो एंट्री', जम्मू एयरपोर्ट से लौटना पड़ा

गुलाम नबी आजाद को एक बार फिर जम्मू कश्मीर में रोक दिया गया. मंगलवार दोपहर आजाद को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा (फाइल फोटो)
गुलाम नबी आजाद को जम्मू एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा (फाइल फोटो)

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को एक बार फिर जम्मू कश्मीर में रोक दिया गया. मंगलवार दोपहर आजाद को जम्मू हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं इससे पहले भी गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोककर वापस भेजा गया था. गुलाम नबी आजाद स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ कश्मीर के हालात पर बैठक करनी थी.

दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही आजाद को जम्मू कश्मीर जाने से रोका जा रहा है. गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में भी मोदी सरकार का पुरजोर विरोध किया था और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को गैर संवैधानिक करार दिया था.

कश्मीर जाने से पहले दिया था विवादित बयान

Advertisement

कश्मीर जाने से पहले गुलाम नबी आजाद ने एनएसए अजित डोभाल के वीडियो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप पैसा देकर किसी को भी साथ ला सकते हैं. बता दें कि एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अजित डोभाल शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ सड़क पर खाना खाते हुए दिखे थे. डोभाल के इसी वीडियो पर गुलाम नबी आजाद ने टिप्पणी की.

Advertisement
Advertisement