एक स्थानीय अदालत ने आज आईपीएल की किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी की सह मालिक अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति नेस वाडिया और मोहित बर्मन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अपनी सालाना रिटर्न और बैलेंस शीट जमा नहीं करने के आरोप में दर्ज शिकायत पर ये तीनों पेश नहीं हुए थे.
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एस सिद्धू ने जमानती वारंट जारी किया. कंपनियों के रजिस्ट्रार की शिकायत पर तीनों में से कोई या उनका वकील भी अदालत में पेश नहीं हुआ.
एक अन्य मालिक और उद्योगपति करण पाल का वकील अदालत के सामने पेश हुआ जिसने कहा कि अगली सुनवाई पर पाल खुद पेश होंगे.
मामले की अगली सुनवाई चार अक्टूबर को होगी. अदालत ने किंग्स इलेवन पंजाब के चार सह मालिकों को नोटिस जारी करके 24 जुलाई को सुनवाई तय की थी.
याचिका दायर करने वाले ने कहा है कि कंपनी के मालिकों ने फ्रेंचाइजी की मालिक केपीएस ड्रीम्स कंपनी की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया.