प्रीति जिंटा का उत्साह, दर्शकों की हौसलाअफजाई और अच्छा स्कोर भी किंग्स इलेवन पंजाब की नियति नहीं बदल सका और इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल की दौड़ से टीम लगभग बाहर हो गई जबकि छह विकेट से जीत दर्ज करके रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अंतिम चार में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया. बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बल्लेबाज केविन पीटरसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट पर 181 रन बनाये. जवाब में एक समय मैच रायल चैलेंजर्स की पकड़ से छूटता नजर आ रहा था जब उसे 12 से अधिक रन प्रति ओवर चाहिये थे लेकिन राबिन उथप्पा ने सिर्फ आठ गेंद में 22 रन बनाकर पासा पलट दिया. वहीं केविन पीटरसन ने 66 रन की नाबाद पारी खेली. विजय माल्या की टीम ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ब्रेट ली समेत पंजाब के गेंदबाजों ने जहां दिशाहीन प्रदर्शन किया वहीं फील्डरों ने कैच लपकने के कई मौके गंवाये जिनमें कप्तान कुमार संगकारा भी शामिल थे. टीम में मतभेदों की खबरों से पहले से टूटे किंग्स इलेवन का मनोबल इस हार के बाद पूरी तरह से टूट गया होगा. आठ मैचों में सिर्फ दो अंक के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे काबिज इस टीम की वापसी का अब कोई रास्ता नहीं दिखता. दूसरी ओर रायल चैलेंजर्स आठ मैचों में 10 अंक लेकर अब मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. {mospagebreak}
किंग्स इलेवन पंजाब की पारी
कप्तान कुमार संगकारा के 27 गेंद में 45 रन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 181 रन बनाये. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए संगकारा ने दूसरे विकेट के लिये सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला (28) के साथ 44 गेंद में 63 रन जोड़े.
इससे पहले दूसरे ही ओवर में शॉन मार्श (2) सस्ते में आउट हो गए थे. आईपीएल-3 में किंग्स इलेवन के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रवि बोपारा (नाबाद 42) और युवराज सिंह ने भी संक्षिप्त उपयोगी पारियां खेली. खराब फार्म को लेकर आलोचना झेल रहे युवराज सिंह ने 20 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाये. बैंगलोर के लिये विनय कुमार, डेल स्टेन, अनिल कुंबले और जाक कैलिस ने एक एक विकेट लिया.
अब तक सात मैचों में सिर्फ एक जीत चुकी किंग्स इलेवन की शुरूआत बेहद खराब रही जब मार्श दूसरे ही ओवर में आउट हो गए, उस समय स्कोरबोर्ड पर 3 रन ही टंगे थे. विनय कुमार ने उन्हें पवेलियन भेजा. बिस्ला और संगकारा ने इससे दबाव में आये बिना अच्छे स्ट्रोक्स खेले. बिस्ला 26 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नौवें ओवर में आउट हुए. कुंबले को स्कूप शाट खेलने के प्रयास में बिस्ला चूके और गेंद उनकी गिल्लियां बिखेर गई. उन्होंने संगकारा के साथ 44 गेंद में 63 रन जोड़े. {mospagebreak}
कप्तान संगकारा 12वें ओवर में स्टेन का शिकार हुए जिनका कैच डीप स्क्वेयर लेग में कैलिस ने लपका. संगकारा ने 27 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये. सात मैचों में सिर्फ 101 रन बनाने के कारण आलोचना झेल रहे युवराज ने बोपारा के साथ चौथे विकेट के लिये सिर्फ 39 गेंद में 65 रन जोड़े.
शानदार फार्म में दिख रहे युवराज ने कुंबले और कैलिस को एक एक छक्का भी लगाया. ऐसा लग रहा था कि पिछली तमाम पारियों की नाकामी का गम वह दूर कर लेंगे लेकिन 18वें ओवर में वह पवेलियन लौट गए. कैलिस की फुलटास गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में उन्होंने सीमारेखा पर कैमरून व्हाइट को कैच दिया. इरफान पठान ने सिर्फ पांच गेंद में 16 रन बनाकर टीम को 180 रन के पार पहुंचाया.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान कुमार संगकारा ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
किंग्स इलेवन ने अपनी टीम में तीन बदलाव किये हैं. संगकारा ने धीमी ओवर गति के लिये एक मैच का प्रतिबंध झेलने के बाद महेला जयवर्धने के स्थान पर वापसी की है. उनके अलावा विक्रमजीत मलिक और करण गोयल की जगह एस श्रीसंत और बिपुल शर्मा को लिया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है. किंग्स इलेवन पंजाब अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही है और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.