वीर जारा, कोई मिल गया, मिशन कश्मीर, कल हो ना हो, सलाम नमस्ते जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा विखरने वाली बालीवुड बाला प्रीति जिंटा खूंखार खलनायकों से लोहा लेने के लिये बॉडी बना रही हैं.
अपने साहसिक कामों के लिये मशहूर ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं जिम जा रही हूं ताकि सभी खलनायकों से लड़ने के लिये मांसपेशियों को मजबूत बना सकूं. सभी खलनायकों अब होशियार हो जाओ मैं जिम जा रही हूं.’’
बहरहाल बॉडी बनाने के चक्कर में प्रीति काफी थक गई और उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जिम से निकली हूं और मैं अब एक कदम भी नहीं चल सकती हूं . मेरा पूरा शरीर थक गया है लेकिन फिर भी मैं अपने आपको दुनिया में सबसे उपर महसूस कर रही हूं.’
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ट्विटर पर काफी लंबे समय से सक्रिय हैं. प्रशंसकों के बीच उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभिनेत्रियों में प्रियंका चोपड़ा के बाद उनके ही सबसे ज्यादा फालोवर हैं. प्रीति खुद भी 45 हस्तियों तथा संगठनों को फालो करती हैं.