scorecardresearch
 

सेना ने PM राहत कोष में दान दिए 100 करोड़

13 लाख कर्मियों वाली भारतीय सेना ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दी. इसके लिए सैन्यकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया.

Advertisement
X

13 लाख कर्मियों वाली भारतीय सेना ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दी. इसके लिए सैन्यकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया.

धनराशि का चेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह ने 67वें सेना दिवस के मौके पर आर्मी हाउस में आयोजित पारंपरिक जलपान आयोजन के दौरान सौंपा. इस कार्यक्रम में एक लघु फिल्म भी दिखायी गई जिसका शीर्षक 'इंडियन आर्मी: द प्राइड आफ द नेशन' था.

इस मौके पर प्रधानमंत्री को जरूरत के आधार पर सेना की ओर से किए गए नवोन्मेषों की जानकारी दी गई. प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुख को बधाई दी और सेना को प्रोत्साहित किया कि वह अपने दिन प्रतिदिन जरूरतों के लिए अपनी खुद के हल विकसित करें.

इस दौरान मोदी ने नवोन्मेष करने वाले सेना के 8 कर्मियों को स्व-हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र और नकद प्रोत्साहन दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी पहल 'मेक इन इंडिया' प्रयास के अनुरूप हैं. मोदी ने वीर नारी और पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. सेना दिवस के मौके पर दिल्ली छावनी के आर्मी परेड ग्राउंट में एक प्रभावशाली परेड आयोजित की गई.

Advertisement

सेना के इतिहास में पहली बार एक महिला अधिकारी टुकड़ी ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए परेड में हिस्सा लिया. इससे पहले दिन में सेना दिवस के मौके पर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित किये.

(इनपुट :भाषा)

Advertisement
Advertisement