महाराष्ट्र के नासिक में सेना के जवानों के पुलिस थाने पर बवाल मचाने का मामला सामने आया है. उपानगर पुलिस थाने में सेना के 150 जवानों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला. सेना के जवानों ने पुलिस थाने में तोड़फोड़ मचाते हुए महिला सिपाहियों के साथ भी बुरा व्यवहार किया.
अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, सेना के अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. पुलिस ने सेना के जवानों पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले मोबाइल वैन पर हमला बोला और फिर पुलिस थाने पर पत्थरबाजी भी की. जवानों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस थाने को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया.
पुलिस थाने में तोड़फोड़ करने के मामले में सेना के अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जवानों पर कानून व्यवस्था में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है.