मेजबान अर्जेंटीना की टीम छह हफ्ते पहले चैम्पियंस ट्राफी जीतने के बाद रविवार से शुरू होने वाले 12 देशों के टूर्नामेंट में महिला विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार है.
हालांकि सुरक्षा चिंताओं से टूर्नामेंट की तैयारियों पर बुरा असर पड़ा है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने विश्वकप स्टेडियम जाने वाली सड़क पर पहिये जलाकर इसे बंद कर दिया जिससे मेहमान टीमों को रास्ते बदलने पड़े.
ये विरोध शहर में बनाये गये कैसिनो और क्षेत्र के निर्माणों में वित्तीय लागत को लेकर हो रहे थे.
टूर्नामेंट में छह-छह टीमों के दो पूल हैं. पूल ए में विश्व की नंबर एक टीम हालैंड, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान और भारत शामिल हैं जबकि पूल बी में अर्जेंटीना, चीन, इंग्लैंड, स्पेन, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं.
प्रत्येक पूल में दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसमें से पूल ए में से हालैंड और जर्मनी तथा पूल बी से अर्जेंटीना और चीन या इंग्लैंड के अंतिम चार में प्रवेश करने की उम्मीद है.