scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश की पत्थर खदान में धमाका, 11 लोगों की मौत, 4 घायल

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में पत्थर खदान में हुए धमाके में मरने वाले सभी मजदूर बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) जे गोपीनाथ का कहना है कि ये मजदूर खदान में पत्थर तोड़ने और ट्रकों में लादने का काम करते थे.

Advertisement
X
कुरनूल में पत्थर खदान में धमाका
कुरनूल में पत्थर खदान में धमाका

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक पत्थर खदान में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. इस धमाके में मरने वाले खदान में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं.

अलुरु पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) जे गोपीनाथ के मुताबिक इस विस्फोट में मरने वाले मजदूर बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. ये मजदूर खदान में पत्थर तोड़ने और उनको ट्रकों में लादने का काम करते थे.

उन्होंने बताया कि अभी तक पांच शवों को बरामद किया जा चुका है, जबकि इस धमाके की चपेट में आने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

गोपीनाथ ने बताया कि धमाके के वक्त खदान में 15 लोग काम कर रहे थे. खदान में लापता बाकी मजदूरों को खोजने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement