scorecardresearch
 

विमानवाहक पोत आईएनएस विराट में आग लगने से एक नाविक की मौत

देश के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट में रविवार को गोवा में आग लग जाने से एक नाविक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. आईएनएस विराट को जल्द ही सेवा से हटाया जाने वाला है.

Advertisement
X
INS विराट
INS विराट

देश के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट में रविवार को गोवा में आग लग जाने से एक नाविक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. आईएनएस विराट को जल्द ही सेवा से हटाया जाने वाला है.

एक नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि पोत के एक ब्वॉइलर रूम में ‘मामूली आग’ लगने की घटना हुई.

उन्होंने दावा किया कि इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान चार नाविक घायल हो गए.

एक की मौत हो गई
उन्होंने बताया कि उनमें से एक चीफ इंजीनियर मेकेनिक आशु सिंह की हालत धुएं के कारण गंभीर थी. उन्हें गोवा में नौसेना अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

प्रवक्ता ने बताया कि अन्य तीन घायल नाविकों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.

Advertisement
Advertisement