सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान का मानना है कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सही उम्र में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनका कहना है कि खिलाड़ियों की तरह ही संगीत प्रतिभाएं भी सही उम्र में जरूर प्रोत्साहित की जाएं.
अमजद अली को हाल ही में एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं यह देखकर बहुत खुश हूं कि उनके बेटे, अमान और अयान की पीढ़ी के संगीतकार सितार, सरोद और शास्त्रीय संगीत में दिलचस्पी ले रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि प्रतिबद्धता और प्रोत्साहन की जरूरत है. संगीत प्रतिभाओं को खिलाड़ियों की तरह बचपन से ही प्रोत्साहित करने की जरूरत है'.
सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने पर उन्होंने खुशी जताई. लेकिन इस ओर भी इशारा कर दिया कि संगीतकारों को यह सम्मान 80-90 साल की उम्र में दिया जाता है.