देश में ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री भी ईद मना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचे हैं. आज सुबह कश्मीरी गेट के पंजा शरीफ में नकवी ने ईद की नमाज अदा की थी.
Today offered Namaz at Dargah Panja Sharif, Kashmiri Gate in New Delhi on the occasion of Eid-ul-Fitr and prayed for peace, prosperity, safety and harmony in the country. #EidUlFitr pic.twitter.com/tusRivB7CF
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 5, 2019
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मुख्तार अब्बास नकवी इकलौते मुस्लिम समुदाय से आने वाले कैबिनेट मंत्री हैं. नकवी के घर पर आज धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh at Union Minister MA Naqvi's residence on the occasion of #EidUlFitr pic.twitter.com/QzfzkCij6n
— ANI (@ANI) June 5, 2019
एस. जयशंकर, राजनाथ, निर्मला के अलावा नकवी के घर अरुण सिंह, अश्विनी चौबे, प्रह्लाद पटेल और संजीव बलियान भी पहुंचे हैं.
Have a blessed Id-ul-Fitr. pic.twitter.com/71R9GMW3Tf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2019
इससे पहले देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है. मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले.'
Warm greetings and best wishes to everyone celebrating Eid-ul-Fitr. May this festival strengthen the bonds of peace, harmony and brotherhood in our society.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2019
पीएम मोदी की ही तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ईद-उल-फितर मना रहे सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे के बंधन को मजबूत करे.