बैंक में कथित धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह शर्मनाक है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार ने किसानों की गाढ़ी कमाई का पैसा हड़प लिया.
भाजपा अध्यक्ष का इशारा बैंक के उस कथित धोखाधड़ी मामले की ओर था जिसमें अमरिंदर सिंह के दामाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री के दामाद ने भारत के मेहनती किसानों के पैसे को हड़प लिया. इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने किसानों को लूटा.'
Why delete this tweet highlighting the loot of @capt_amarinder’s son-in-law. Congress has always been at the forefront of highlighting their own robberies such as the NPA mess, bad loans, the free hand they gave to Vijay Mallya and Nirav Modi. #CongressLootsFarmers pic.twitter.com/b7WS3MnIfp
— Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2018
भाजपा अध्यक्ष ने सवाल किया कि कांग्रेस ने बैंक में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी खबर संबंधी ट्वीट को क्यों हटाया. उन्होंने ट्वीट किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद के लूट को रेखांकित करने वाले ट्वीट को क्यों हटाया गया. कांग्रेस हमेशा अपनी लूट को रेखांकित करने में आगे रही है, चाहे एनपीए का मामला हो, ऋृण बकाया या विजय माल्या और नीरव मोदी को खुली छूट देने का विषय हो.
शाह ने अपने ट्वीट में ओरिएंटल बैंक आफ कॉमर्स (ओबीसी) में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी खबर को भी साझा किया. सीबीआई ने 22 फरवरी को सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड, उसके अध्यक्ष गुरमीत सिंह मान, उपप्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह एवं अन्य के खिलाफ 97.85 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में मामला दर्ज किया था. गुरपाल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद हैं.
सीबीआई ने इस सिलसिले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध है, और देश की सबसे बड़ी चीनी कंपनियों में से एक है.
इससे पहले, सीबीआई ने कलम बनाने वाली कानपुर की कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी और उसके बेटे राहुल को 3 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये के लोन नहीं चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने 7 बैंकों से कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाया.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस समय अपने कर्नाटक दौरे पर हैं. उन्होंने कर्नाटक की स्थानीय कांग्रेस सरकार को भी हर मोर्चे पर असफल बताया.
अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, सिद्धारमैया सरकार और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं. जिस प्रकार कर्नाटक में जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे यह निश्चित हो गया है कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.