scorecardresearch
 

अमर सिंह ने साधा बच्चन परिवार पर निशाना

मुलायम से साथ छूटने के बाद लगता है कि अमर सिंह की बच्चन परिवार से भी दूरी हो गई है. तभी तो जिस अमिताभ को वो बड़े भाई कहते थे और जिन जया बच्चन को वो भाभी, उन्हीं के ख़िलाफ़ खुलकर बोल रहे हैं अमर सिंह.

Advertisement
X

मुलायम से साथ छूटने के बाद लगता है कि अमर सिंह की बच्चन परिवार से भी दूरी हो गई है. तभी तो जिस अमिताभ को वो बड़े भाई कहते थे और जिन जया बच्चन को वो भाभी, उन्हीं के ख़िलाफ़ खुलकर बोल रहे हैं अमर सिंह.

दिल्ली में एक रैली में अमर सिंह ने जया-अमिताभ पर खुलकर निशाना साधा. अमर सिंह ने अमिताभ से सवाल पूछा है कि आख़िर उस वक़्त के पीएम राजीव गांधी का दोस्त होने के बावजूद उन्होंने राजनीति क्यों छोड़ी.

दिल्ली में क्षत्रिय महासम्मेलन में अमर ने कहा कि जया बच्चन ने मुझे समाजवादी पार्टी में बने रहने की नसीहत दी थी तो फिर बोफोर्स विवाद के बाद अमिताभ बच्चन ने क्यों कांग्रेस छोड़ने की गलती की.

असल में जया बच्चन ने अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में रहकर बर्दाश्त करने की सलाह दी थी. ये सलाह अमर सिंह को पसंद नहीं आई.

इसी वजह से उन्होंने सार्वजनिक मंच से भाई-भाभी से सवाल किए. अमर सिंह को जब समाजवादी पार्टी से निकाला गया तो जया बच्चन खुलकर उनके साथ नहीं आईं. शायद यही बात उन्हें खल रही है.

Advertisement
Advertisement