11:21 PM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा-सोमवार को न हो पूछताछ, ED ने किया इनकार
11:13 PM WI vs IND, 2nd Test: दूसरे दिन भारत का स्कोर 124 ओवर में 358-7
10:57 PM ओम बिड़ला सांसदों के अध्यक्षों के चौथे शिखर सम्मेलन में भाग लेने मालदीव पहुंचे
10:31 PM महाराष्ट्र: कल सोलापुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो
10:30 PM दिल्ली: BJP मुख्यालय में कल अनुच्छेद 370 पर सम्पर्क अभियान और जन जागरण अभियान को लेकर कार्यशाला
10:28 PM IAS श्रीकांत हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त
09:28 PM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से आज ईडी की पूछताछ पूरी, सोमवार को फिर बुलाया
09:16 PM कल भारतीयों के स्विस बैंक खातों की भारत को मिलेगी जानकारी
09:09 PM WI vs IND, 2nd Test: दूसरे दिन भारत का स्कोर 104 ओवर में 295-6
08:28 PM आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में सीमांत इलाकों का किया दौरा
08:13 PM दिल्ली: रविवार से आम आदमी पार्टी की 'जनसंवाद यात्रा'
08:02 PM WI vs IND, 2nd Test: भारत का गिरा छठा विकेट, पंत 27 रन बनाकर आउट
07:43 PM कर्नाटक सरकार के अनुरोध पर CBI ने अवैध फोन टैपिंग का मामला दर्ज किया
07:24 PM कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दिया विवादित बयान, वेश्याओं से की BJP की तुलना
07:03 PM चुनाव आयोग 1 सितंबर से वोटर आईडी वेरिफिकेशन का अभियान शुरू करेगा
06:36 PM अफगानिस्तान: सेना ने एक कमांडर समेत 35 तालिबान के आतंकी मार गिराए
At least 35 Taliban fighters, including a key commander of the group, were killed in Afghan forces operations in Kunduz, the National Directorate of Security says in a statement: TOLOnews #Afghanistan https://t.co/ZIBhnHtFO7
— ANI (@ANI) August 31, 2019
06:29 PM आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इंटरपोल भारत के साथ, गृह मंत्री को दिया मदद का आश्वासन
06:00 PM NRC लिस्ट से छूटे सही लोगों की मदद होगी: असम सरकार
05:51 PM चेन्नई: बैंकों के विलय का अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने किया विरोध
05:32 PM घरकुल आवास घोटाला: पूर्व मंत्री सुरेश जैन और गुलाब देवकर दोषी करार
05:18 PM BJP की सदस्यता में पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा सुधार: जेपी नड्डा
05:02 PM मुझे करंट लगा, इसके पीछे भारत का हाथ: पाकिस्तान के रेल मंत्रीशेख रशीद
04:35 PM पाक पीएम के विशेष सूचना सहायक बोले- कश्मीर का मुद्दा दुनिया में उठाया जाना चाहिए
04:20 PM पाकिस्तान: पंजाब के गवर्नर बोले- हर कीमत पर होगी सिखों के अधिकारों की सुरक्षा
03:59 PM दिल्ली: डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ केजरीवाल का महाअभियान रविवार 10 बजे से होगा शुरू
03:27 PM दिल्ली में एनआरसी लागू करवाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे मनोज तिवारी
02:34 PM सुनंदा पुष्कर केस: कोर्ट में दिल्ली पुलिस- थरूर पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप तय हो
02:11 PM बिहार में लगेगी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की मूर्ति
01:18 PM असम: कांग्रेस सांसद ने किया एनआरसी का स्वागत, बोले- सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया
12:36 PM पाक के विदेश मंत्री: भारत से द्विपक्षीय बातचीत के लिए तैयार, हमने बातचीत से नहीं किया इनकार
11:57 AM केरल: कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा फहराने पर 30 से ज्यादा छात्रों पर केस दर्ज
11:32 AM दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ED दफ्तर पहुंचे
11:14 AM महाराष्ट्र: धुले में केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 10 लोग मारे गए
11:07 AM दिल्ली: असम NRC पर थोड़ी देर में 10 जनपथ में कांग्रेस की बैठक
10:52 AM देवेंद्र फडणवीस बोले- नारायण राणे बीजेपी के करीबी, शिवसेना से चर्चा के बाद लेंगे फैसला
10:30 AM असम: 19 लाख 6 हजार 657 लोगों के नाम एनआरसी की फाइनल लिस्ट से बाहर
10:23 AM असम: 3 करोड़ 11 लाख लोगों के नाम वाली एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी
10:19 AM गृह मंत्रालय ने एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी
10:17 AM असम: एनआरसी की फाइल लिस्ट जारी
09:53 AM तमिलनाडु ISIS केस में सबूत तलाशने यूएई जाएगी एनआईए टीम
09:30 AM असम: NRC की फाइनल लिस्ट आज होगी जारी, गुवाहाटी समेत कई इलाकों में धारा 144
09:21 AM तेलंगाना: शटलर पीवी सिंधु ने परिवार के साथ की उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात
08:49 AM जीडीपी से साफ है कि बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी- प्रियंका गांधी
08:27 AM अहमदाबादः मयूर सिल्क मिल में लगी आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां
08:25 AM असमः आज आएगी NRC की फाइनल लिस्ट
Guwahati: The final National Register of Citizens (NRC) list in Assam to be published today pic.twitter.com/mxNMNkAP1A
— ANI (@ANI) August 31, 2019
08:00 AM अहमदाबादः पांडेसरा की मयूर सिल्क मिल में लगी आग, अग्निशमन दस्ता मौके पर
07:40 AM स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की के परिजनों का आरोप, देर कर रही पुलिस
06:56 AM मनी लॉन्ड्रिंग केस: प्रवर्तन निदेशालय आज दूसरे दिन भी डीके शिवकुमार से करेगा पूछताछ
06:25 AM असम: NRC की फाइनल लिस्ट के मद्देनजर गुवाहाटी समेत संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू
05:55 AM राजस्थान: धौलपुर में रेत माफियाओं के साथ मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल
Dholpur: One police personnel injured following an exchange of fire with sand mafias in Basai yesterday. 2 sand mafias dead, 7 others injured. Police investigation underway. #Rajasthan pic.twitter.com/cNVofaIQVY
— ANI (@ANI) August 31, 2019
04:26 AM उत्तरकाशी, देहरादून और चमोली में आज भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग
03:18 AM सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के कश्मीर दौरे का आज दूसरा दिन
02:42 AM आज राजीव गौबा की जगह केंद्रीय गृह सचिव की कमान संभालेंगे अजय भल्ला
02:16 AM इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का आज आखिरी दिन
01:23 AM ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हैक
01:02 AM असम: आज सुबह 10 बजे जारी होगी NRC की फाइनल लिस्ट
12:11 AM छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम कुरैशी लड़ सकता है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
12:10 AM राजस्थान: जैसलमेर में बिजली गिरने से सैनिक की मौत