11:23 PM मद्रास हाईकोर्ट ने एस नलिनी की पैरोल को बढ़ाने से इनकार किया
11:20 PM कांग्रेस आर्थिक मंदी को लेकर अक्टूबर में करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
10:45 PM दिल्ली में SCO कॉन्फ्रेंस में कल पाकिस्तान हो सकता है शामिल
10:06 PM पूर्व सीएम सिद्धारमैया को ईडी अधिकारियों ने डीके शिवकुमार से मिलने से रोका
09:44 PM अगरतला और बांग्लादेश के बीच रेल रूट की शुरुआत 2020 से हो जाएगी: जितेंद्र सिंह
09:31 PM सपा ने दल-बदल कानून के तहत शिवपाल यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की
09:23 PM दिल्ली: RML अस्पताल में डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचे कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया
09:19 PM अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर राजस्थानी भाषा को संविधान में शामिल करने का किया अनुरोध
08:58 PM PM मोदी का बेंगलुरु आना ISRO वैज्ञानिकों के लिए सही नहीं रहा: एचडी कुमारस्वामी
08:40 PM IMA पोंजी स्कैम: CBI हिरासत में आरोपी मंसूर खान, पांच दिन होगी पूछताछ
08:21 PM मनी लॉन्ड्रिंग केस: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी से ED कल फिर करेगा पूछताछ
08:12 PM दिल्ली: चालान के सारे रिकॉर्ड धराशायी, ड्राइवर को भरना पड़ा 2 लाख 500 रुपये जुर्माना
07:50 PM नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर 13 से 15 सितंबर तक हरियाणा पुलिस का जागरूकता अभियान
07:27 PM कर्नाटक के CM येदियुरप्पा ने मदिकेरी दशहरा उत्सव के लिए जारी किए 1 करोड़ रुपए
07:14 PM केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोहा के ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की
06:53 PM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी से ED की आज की पूछताछ खत्म
06:44 PM 450 करोड़ रुपये के IGST रिफंड मामले में देश के 336 जगह छापेमारी
06:33 PM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में कराया भर्ती
06:23 PM राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
06:02 PM अगस्त में खुदरा महंगाई दर में मामूली बढ़त, 3.21 फीसदी हुई
05:52 PM अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 4.2 फीसदी हुई, जुलाई में थी 1.6 फीसदी
05:42 PM जुलाई में औद्योगिक उत्पादन दर बढ़कर 4.3 फीसदी हुई
05:39 PM जम्मू कश्मीर: सभी 3 जैश आतंकियों को कठुआ कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
05:23 PM असम की तरह बंगाल का मुंह बंद नहीं कर पाएंगे- NRC के विरोध में ममता बनर्जी
05:11 PM एमएस धोनी के रिटायरमेंट की खबर गलत: मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद
04:53 PM साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा को मौका, केएल राहुल बाहर
04:43 PM भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान
04:37 PM खराब इकोनॉमी का सरकार को एहसास तक नहीं: मनमोहन सिंह
04:30 PM खराब से बेहद खराब होती जा रही है अर्थव्यवस्था: मनमोहन सिंह
04:25 PM कुलभूषण जाधव मामले पर कूटनीतिक तरीके से PAK के संपर्क में भारत: विदेश मंत्रालय
04:03 PM PoK हासिल करने पर बोले आर्मी चीफ बिपिन रावत- सेना हमेशा तैयार
03:25 PM दिल्ली: उत्तम नगर में चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर, हालत गंभीर
03:10 PM संसद के नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को दोबारा विकसित करेगी सरकार
02:40 PM जम्मू-कश्मीर: LoC के पास लॉन्च पैड पर देखी गईं 13 नाव, गुरेज सेक्टर में हाई अलर्ट
02:27 PM दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा के विदेश जाने की अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट कल सुनाएगा फैसला
02:02 PM यूपी: कल सोनभद्र के उम्भा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
02:00 PM दिल्ली: खजूरी इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट, दो लोग घायल
01:54 PM 100 दिन में देश ने विकास का ट्रेलर देखा, फिल्म बाकी है: पीएम मोदी
01:53 PM पहले 100 दिन में ही आतंक निरोधी कानून को और मजबूत कर दिया गया है: पीएम मोदी
01:52 PM जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाएंगे: पीएम मोदी
01:50 PM कश्मीर और लद्दाख को विकास की ऊंचाई तक पहुंचाने का लक्ष्य है: पीएम मोदी
01:49 PM चुनाव के समय मैंने कामदार और दमदार सरकार देने का वादा किया था: पीएम मोदी
01:46 PM प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत भी झारखंड से हो रही है: पीएम मोदी
01:45 PM झारखंड की गरीब और आदिवासियों के हितों की बड़ी योजनाओं का लॉन्चिंग पैड है: पीएम मोदी
01:42 PM झारखंड से आयुष्मान योजना की शुरुआत हुई: पीएम मोदी
01:40 PM रांची: जगन्नाथ मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
01:26 PM बीकानेर लैंड डील: जोधपुर कोर्ट में 26 सितंबर को होगी रॉबर्ट वाड्रा के मामले की अगली सुनवाई
01:18 PM रांची: प्रधानमंत्री मोदी ने किसान मानधन योजना की शुरुआत की
01:12 PM पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने ने किया इनकार
01:05 PM पाकिस्तान: संसद में संयुक्त सत्र की बैठक आज, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी करेंगे संबोधित
12:45 PM मोटर वाहन एक्ट पर केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर करे पुनर्विचार: CM कमलनाथ
12:39 PM उन्नाव: टैंकर धमाक की घटना में 3-4 लोग घायल
12:28 PM भारत के मुसलमान पाकिस्तान के खिलाफ और हिंदुस्तान के साथ हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद
12:27 PM पड़ोसी मुल्क कश्मीर को बर्बाद करने पर तुले: जमीयत उलेमा-ए-हिंद
12:22 PM भारत के साथ रहने में ही कश्मीरियों की भलाई है: जमीयत उलेमा-ए-हिंद
12:06 PM रांची: प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड विधानसभा भवन का उद्धाटन किया
11:52 AM यूपीः उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन प्लांट के टैंक में धमाका
A gas tank has exploded at Hindustan Petroleum Corporation Plant in Unnao. Fire tenders have been rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/4s7t6R2m3B
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2019
11:44 AM जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
11:37 AM रांची पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
11:36 AM पी. चिदंबरम की अर्जी पर हाईकोर्ट में 23 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
11:27 AM पी. चिदंबरम की जमानत अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
11:20 AM दिल्ली: कांग्रेस महासचिवों के साथ सोनिया गांधी की बैठक जारी
सोनिया गांधी , कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ मनमोहन सिंह समेत तमाम महासचिव कांग्रेस मुख्यालय बैठक के लिए पहुंचे हैं. गौरतलब है कि बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद नहीं हैं.
10:54 AM सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की 22वें दिन की सुनवाई शुरू
10:48 AM देश की अर्थव्यवस्था सही और सुरक्षित हाथों में है: मुख्तार अब्बास नकवी
10:47 AM कांग्रेस पहले अपनी पार्टी की तंगी और मंदी को संभाले: मुख्तार अब्बास नकवी
10:16 AM PAK के गृह मंत्री बोले- अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हम नहीं समझा पाए कश्मीर मुद्दा
09:40 AM यूपी में पत्रकारों पर हमला, क्या भाजपा को डरा रहा है आम जनता के मुद्दों का डर: प्रियंका गांधी
09:39 AM 126.91 अंकों की बढ़त के साथ 37,397.73 पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
09:28 AM 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर आज होगी चुनाव आयोग की बैठक
09:20 AM शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 37 हजार 400 के पार
09:08 AM महाराष्ट्र: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
08:55 AM हरियाणा: बबीता फोगाट ने इंस्पेक्टर के पद से दिया इस्तीफा
08:40 AM आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में 56 किलोग्राम भांग जब्त, दो लोग गिरफ्तार
Visakhapatnam Rural: Excise Officials, yesterday, arrested two people and seized 56 kg of cannabis worth over Rs 8 lakhs from their possession. #AndhraPradesh pic.twitter.com/xusHjzvi9O
— ANI (@ANI) September 12, 2019
08:01 AM कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी को ईडी का समन, आज दिल्ली में पेशी
07:35 AM पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
07:32 AM दिल्ली: आज बदलेगा कोटला स्टेडियम का नाम, दिवंगत अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा
07:21 AM दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज छात्र संगठन का चुनाव
07:16 AM आज झारखंड विधानसभा भवन का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी, डाक टिकट भी करेंगे जारी
07:15 AM आज रांची जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
06:40 AM मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 2 बदमाश मारे गए
06:30 AM प्रतापगढ़ के विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप के खिलाफ FIR दर्ज
05:42 AM गुजरात के भरुच में बाढ़ जैसे हालात, 23 गांवों से 4000 लोग बचाए गए
05:17 AM आइसलैंड की यात्रा समाप्त कर स्विटजरलैंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
05:07 AM जालंधर- मेले में झूला टूटा, 3 बच्चे घायल
04:14 AM उत्तराखंड के चमोली में देर रात भूकंप के हल्के झटके
03:29 AM ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर बिल्डर गिरफ्तार
02:39 AM किसानों के साथ गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को जूता मारो- कांग्रेस MLA
01:29 AM जम्मू-कश्मीर पर सरदार पटेल सही थे, नेहरू गलत- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
Union Minister Ravi Shankar Prasad, in Ahmedabad (Gujarat): In Jammu and Kashmir, Sardar Patel was right & Nehru ji was wrong. A historical blunder was committed. Today, Prime Minister Narendra Modi has shown the courage to correct that historical wrong. #Article370(11.09.2019) pic.twitter.com/dlL4jtJnH2
— ANI (@ANI) September 11, 2019
01:03 AM यूरोप के थिंक टैंक Vocal Europe ने कहा, अनुच्छेद 370 हटाना भारत का आंतरिक मामला
12:01 AM दिल्ली: मुफ्त पानी योजना पर NGT ने उठाए सवाल, सरकारी फंड का बताया नुकसान
12:01 AM द्विपक्षीय वार्ता संभव नहीं, थर्ड पार्टी सुलह ही भारत-PAK के बीच एकमात्र विकल्प: शाह महमूद कुरैशी
12:00 AM उत्तराखंड: मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव, 50% तक लगेगा जुर्माना
12:00 AM देहरादूनः जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने पर मंत्रिमंडल की मुहर
12:00 AM कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद को भंग किया