योजना आयोग के सभी सदस्यों ने अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए हैं. इससे आयोग के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त हो गया है. एक अधिकारी ने बताया, 'सभी सदस्यों ने अपने इस्तीफे योजना सचिव सिंधुश्री खुल्लर के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिए हैं. उनके इस्तीफों पर अब प्रधानमंत्री कार्यालय फैसला करेगा.'
आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया के साथ इसके पूर्णकालिक सदस्यों में बीके चतुर्वेदी, सौमित्र चौधरी, सईदा हमीद, नरेंद्र जाधव, अभिजित सेन, मिहिर शाह, के कस्तूरीरंगन तथा अरूण मैरा हैं.
तय परंपरा के अनुसार आम चुनाव के बाद आयोग के सभी सदस्य अपने इस्तीफे प्रधानमंत्री को सौंप देते हैं. प्रधानमंत्री आयोग के अध्यक्ष हैं. योजना आयोग का कार्यकाल सरकार के कार्यकाल के हिसाब से ही चलता है.
बीजेपी की अगुवाई में नई सरकार शीघ्र ही गठित होनी है जो कि आयोग के पुनर्गठन पर फैसला करेगी.