scorecardresearch
 

1 मई 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
02.48 AM: 21 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद थे सरबजीत सिंह. बीते शुक्रवार को उन पर जेल में हुआ था हमला.
02.35 AM: सरबजीत सिंह को वेंटिलेटर से हटाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, वे नॉन रिवर्सेबल कॉमा में थे.
02.19 AM: सरबजीत सिंह की मौत की खबर सबसे पहले उनके परिवार को दी गई है.
01.55 AM: सरबजीत सिंह के शव को भारत को सौंपने संबंधी औपचारिकताएं की जा रही हैं.
01.36 AM:
पाकिस्तान के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत सिंह ने तोड़ा दम. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आई है खबर. 26 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे सरबजीत सिंह.
11.15 PM: सरबजीत का परिवार दिल्‍ली पहुंचा, विदेश व गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात. परिवार ने सोनिया से भी मिलने का वक्‍त मांगा है.
10.18 PM: राजनयिक सूत्रों ने बताया कि सरबजीत सिंह को स्वदेश भेजने को लेकर भारत की ओर से किए गए आग्रह पर पाकिस्तान सकारात्मक ढंग से विचार कर रहा है.
7.36 PM: नरेंद्र मोदी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय में तालमेल नहीं.
7.27 PM: T-20 लीगः हैदराबाद ने मुंबई को सात विकेट से हराया.
7.18 PM: कोलगेट रिपोर्ट: अटॉर्नी जनरल की सफाई, स्‍टेटस रिपोर्ट की कॉपी नहीं मंगाई.
6.40 PM: महाराष्ट्र के BJP नेता एकनाथ खडसे के बेटे निखिल की मौत. निखिल खडसे ने खुद को मारी थी गोली.
6.40 PM: संदिग्ध हिजबुल आतंकी लियाकत अली शाह को 13 मई तक की न्यायिक हिरासत. पटियाला हाउस कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा.
6.06 PM: महाराष्ट्र के जलगांव में खुद को गोली मारी. निखिल खडसे की हालत गंभीर.
5.55 PM: एकनाथ खडसे के बेटे ने खुद को गोली मारी.महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं एकनाथ खडसे.
5.56 PM: इसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर होगा किराया. पहले 6.50 रुपये प्रति किलोमीटर था किराया.
5.53 PM: पहले दो किलोमीटर के लिए किराया 25 रुपये होगा. पहले 19 रुपये था किराया.
5.50 PM: दिल्ली में ऑटो का किराया बढ़ेगा. दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी.
5.12 PM: कांग्रेस विकास की बात करती हैः राहुल गांधी
5.10 PM: बीजेपी जोड़-तोड़ की राजनीति करती हैः राहुल गांधी
5.09 PM: सुषमा स्वराज पर राहुल गांधी का हमला. उन्होंने कहा, सुषमा कर्नाटक के भ्रष्टाचार की बात नहीं करती.
5.08 PM: बीजेपी गरीबों के खिलाफ काम करती हैः राहुल गांधी
5.02 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, कोर्ट में सुनवाई से पहले इस्तीफा दे सकते हैं कानून मंत्री अश्विनी कुमार.
5.00 PM: कानून मंत्री अश्विनी कुमार दे सकते हैं इस्तीफा. 6 मई से पहले इस्तीफा संभव.
4.54 PM: पुख्ता सुरक्षा हो तो बलात्कार ना होः सुप्रीम कोर्ट
4.52 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सुरक्षा हो तो 5 साल की लड़की से रेप न हो.
4.51 PM: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सुरक्षा पर सवाल उठाए.
4.45 PM: उत्तर भारत में भूकंप के झटके. किश्तवाड़ में भूकंप से एक शख्स की मौत.
4.38 PM: मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर केंद्र से सवाल. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा.
4.33 PM: अटल जी की तरह काम करते हैं राजनाथ सिंहः वरुण गांधी
4.32 PM: बरेली की रैली में बीजेपी नेता वरुण गांधी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की तारीफ की.
4.16 PM: किसी तीसरे देश में सरबजीत का इलाज होः भारत
4.13 PM: मानवीय आधार पर रिहा किए जाएं सरबजीतः भारत
4.11 PM: पाक विदेश सचिव से मिले भारतीय उच्चायुक्त. सरबजीत सिंह को फिर से रिहा करने की मांग.
3.50 PM: सुप्रीम कोर्ट ने रिटेल में FDI नीति लागू करने का फैसला राज्यों पर छोड़ा.
3.47 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, रिटेल में FDI नीति कानूनी तौर पर अवैध नहीं है.
3.46 PM: रिटेल FDI के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज.
3.45 PM: गुडगांव के भोंडसी इलाके में पांच साल की बच्ची से बलात्कार का प्रयास. 62 साल के बुजुर्ग ने किया प्रयास. चंदा मांगने के बहाने घुस था घर में. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार.
3.40 PM: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई चाहे तो आय से अधिक संपत्ति केस में जांच कर सकती है.
3.36 PM: पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मायावती के खिलाफ जांच कर सकती है सीबीआई.
3.35 PM: BSP प्रमुख मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका.
3.14 PM: कश्‍मीर में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्‍टर स्‍क्‍ेल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है.
2.36 PM: कर्नाटक में लोगों को दिन में दो घंटे बिजली मिल रही हैः राहुल
2.35 PM: मुख्यमंत्री को जेल में काटने पड़े दिनः राहुल गांधी
2.34 PM: कर्नाटक में भ्रष्टाचार की बात नहीं करती है बीजेपीः राहुल गांधी
2.32 PM: भ्रष्टाचार में बीजेपी ने जीता है वर्ल्ड कपः राहुल गांधी
2.30 PM: कर्नाटक के हसन में राहुल गांधी की रैली. राहुल गांधी ने कहा, भ्रष्टाचार में बीजेपी ने जीता है वर्ल्ड कप.
2.21 PM: किसी को आपत्ति है तो उच्च न्यायालय जाएः शीला दीक्षित
2.20 PM: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, सज्जन कुमार पर बेवजह राजनीति की जा रही है.
2.17 PM: दिल्लीः द्वारका-नोएडा-वैशाली रूट पर मेट्रो सेवा बहाल.
2.10 PM: तिलक नगर और सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन को बंद किया गया.
1.53 PM: जम्मू के डोडा इलाके में भूकंप से स्कूल की दीवार गिरी. दीवार गिरने से 6 बच्चे जख्मी.
1.45 PM: दिल्लीः प्रदर्शनकारियों ने मेट्रो रोकी. सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर हंगामा, सज्जन कुमार के बरी होने का विरोध.
1.20 PM: हिन्दू मैरेज एक्ट में बदलाव पर कैबिनेट की बैठक बेनतीजा. मतभेद के कारण बैठक टली. GOM को सौंपा गया कानून.
1.08 PM: हिमाचल-जम्मू बॉर्डर के पास भद्रवाह क्षेत्र था भूकंप का केंद्र. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मांपी गई.
1.03 PM: सरबजीत सिंह को इलाज के लिए भारत लाया जाएः दलबीर कौर
1.01 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिएः दलबीर कौर
1.00 PM: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा, भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव बनाने में नाकाम रही
12.56 PM: राहुल गांधी को जनता की परेशानियों की समझ हैः एसएम कृष्णा
12.55 PM: कांग्रेस नेता एसएम कृष्णा ने कहा, राहुल गांधी ने पिछले पांच सालों से जनता के लिए काम किया है.
12.39 PM: पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
12.37 PM: शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.7.
12.35 PM: हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके.
12.30 PM: पंजाब में भी झटके महसूस किए गए.
12.30 PM: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके. श्रीनगर में भी महसूस किए गए झटके.
12.26 PM: इलाहाबाद रेप केस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया. अस्पताल प्रशासन का रेप पीड़ित के साथ मारपीट करने की खबर से इनकार.
12.22 PM: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा, सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करेंगे.
12.17 PM: इस बदलाव से तलाक को बढ़ावा मिलेगाः कृष्णा तीरथ
12.15 PM: हिन्दू मैरेज एक्ट में बदलाव को लेकर कैबिनेट में मतभेद. बाल कल्याण मंत्री कृष्णा तीरथ बदलाव कर रही हैं विरोध. बदलाव के बाद महिलाओं को मिलेगा हक. तलाक के वक्त पति की संपत्ति में मिलेगा हिस्सा.
12.08 PM: चीन के पास 2 स्निफर डॉगः रिपोर्ट
12.05 PM: चीन ने 3 गाड़ियों से घुसपैठ कीः रिपोर्ट
12.02 PM: सेना ने 5-6 उपाय सुझाएः रिपोर्ट
12.01 PM: घुसपैठ चीन की सोची-समझी चालः रिपोर्ट
12.00 PM: सेना ने रक्षा मंत्री एके एंटनी कौ सौंपी अंतरिम रिपोर्ट.
11.57 AM: आर्मी चीफ को पीएम निवास बुलाया गया. चीनी घुसपैठ के मसले पर बुलाया गया.
11.51 AM: दिल्लीः तिलक नगर थाने के बाहर चक्का जाम. 1984 सिख दंगों के एक मामले में सज्जन कुमार को बरी करने का विरोध.
11.45 AM: महेंद्रनाथ दास की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली. सुप्रीम कोर्ट ने फांसी को उम्र कैद में बदला. दया याचिका में देरी को आधार बनाया गया. महेंद्रनाथ ने दी थी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी. गुवाहाटी में 1996 में हत्या के एक मामले में हुई थी फांसी की सजा.
11.30 AM: भारत वापस लौटा सरबजीत सिंह का परिवार. वाघा बॉर्डर के रास्ते वापस लौटा परिवार.
11.23 AM: हिंदू मैरेज एक्ट में बदलाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन. प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन.
11.18 AM: मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेलः प्रकाश जावड़ेकर
11.15 AM: प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, सरकार ने मामले में कोई सही कदम नहीं उठाया.
11.13 AM: बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, सरबजीत सिंह केस में सरकार पूरी तरह फेल.
10.50 AM: पाकिस्तानः सरबजीत सिंह के वकील देंगे अर्जी. भारतीय डॉक्टरों को पाक बुलाने के लिए मांगेंगे इजाजत. लाहौर हाईकोर्ट में देंगे अर्जी.
10.40 AM: नरेंद्र मोदी के वीजा पर नया अड़ंगा. अमेरिका के रिलिजियस कमिटी की सिफारिश. नरेंद्र मोदी पर जारी रहे वीजा बैन.
10.13 AM: सरकार ने कोयला घोटाले की जांच में कभी दखल नहीं दिया: नारायणसामी.
09.49 AM: दिल्ली: महिला कांस्टेबल ने एसआई पर लगाया रेप का आरोप.
09.00 AM: बदरपुर रेप केस में पीड़िता ने आरोपी की पहचान की.
08.03 AM: जयपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री सी पी जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया.
07.03 AM: सज्जन कुमार पर आए फैसले के खिलाफ जम्मू में सिखों का विरोध-प्रदर्शन.
06.45 AM: सरबजीत के वकील ओवैश शेख आज लाहौर हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे याचिका. भारतीय डॉक्टरों को पाकिस्तान आने देने की मांगेगे मंजूरी.
06.27 AM: सरबजीत का परिवार आज वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लौटेगा. राय मशविरा कर परिवार आगे की रणनीति बनाएगा.
06.00 AM: पाकिस्तान की जेल में हमले के शिकार सरबजीत की हालत और खराब हुई. लाहौर के जिन्ना अस्पताल ने देर रात जारी किया मेडिकल बुलेटिक, कहा- हालत और बिगड़ी.
05.48 AM: पेट्रोल सस्ता, लेकिन दिल्ली एनसीआर में अमूल का दूध आज से 2 रुपये महंगा हो गया है. अब 40 की बजाय 42 रुपये लीटर मिलेगा अमूल का फुल क्रीम दूध.

Advertisement
Advertisement