केंद्र सरकार पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हर भारतीय को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीयों का सिर कलम किए जाने पर शर्मिंदा महसूस करना चाहिए.
गुजरात के 53 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर ‘विवेकानंद युवा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘हर स्वाभिमानी भारतीय को शर्मिंदा महसूस करना चाहिए जब सीमा पर हमारे दो सैनिकों का सिर कलम कर दिया गया. यह शर्मनाक है. भारत का मजाक बनाया जा रहा है.’
गुजरात की स्थापना 1 मई, 1960 को की गई थी जब इसे तत्कालीन बंबई से काटकर अलग राज्य बनाया गया था. मोदी ने कहा, ‘तत्कालीन कांग्रेस सरकार गुजरात का गठन नहीं करना चाहती थी. आठ वर्षों तक युवाओं को राज्य के गठन के लिए संघर्ष करना पड़ा. मौजूदा सरकार ने उन लोगों को सम्मानित करना शुरू किया है जिन्होंने अलग राज्य के गठन के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी.’
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब केंद्र सरकार के घोटालों या भ्रष्ट आचरणों का खुलासा नहीं होता.