भूकंप के झटकों से उत्तर भारत आज एक बार फिर हिल उठा. जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लेकर दिल्ली तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी. भूकंप का केंद्र कश्मीर और हिमाचल की सीमा पर था. भूकंप की वजह से जम्मू के डोडा, भदरवाह और किश्तवाड़ इलाक़ों में 1 आदमी की मौत हो गई जबकि क़रीब 2 दर्जन लोग ज़ख्मी हो गए.