scorecardresearch
 

ए एन झा बने नए वित्त सचिव, हसमुख अधिया की जगह लेंगे

देश भर में जीएसटी को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त सचिव हसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद से वित्त सचिव का पद खाली था.

Advertisement
X
अजय नारायण झा
अजय नारायण झा

भारत सरकार ने ए. एन. झा को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. सोमवार को जारी सरकारी आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने झा को वित्त सचिव नियुक्त करने को मंजूरी दी. हसमुख अधिया के 30 नवंबर को रिटायर होने के बाद यह नियुक्ति की गई है.

मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के 59 साल के अजय नारायण झा 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले झा को विश्वबैंक से मैक गिल यूनवर्सिटी कनाडा से आर्थिक नीति एवं प्रबंधन में स्नातकोत्तर के लिये वजीफा मिला था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में एमफिल की डिग्री हासिल की है.

देश भर में जीएसटी को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले वित्त सचिव हसमुख अधिया 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए थे, जिसके बाद से वित्त सचिव का पद खाली था. अधिया के पास राजस्व सचिव का भी प्रभार था और उनके बाद यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय को राजस्व सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

Advertisement

अधिया का कार्यकाल हुआ खत्म

भारतीय प्रशासनिक सेवा के गुजरात कैडर के 1981 बैच के अधिकारी हसमुख अधिया केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नवंबर 2014 में दिल्ली आए थे. उनकी नियुक्ति वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के तौर पर हुई. अगस्त 2015 में उन्हें राजस्व सचिव नियुक्त किया गया और नवबंर 2017 में उन्हें वित्त सचिव बनाया गया था.

अधिया मुद्रा योजना, बैंक पुनर्पूंजीकरण योजना-इंद्रधनुष जैसे कई सरकारी कार्यक्रमों और अन्य प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े थे. केंद्र सरकार में चार साल की तैनाती के दौरान उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान जीएसटी के क्रियान्वयन में है.

Advertisement
Advertisement