तमिलनाडु के विल्लुपुरम में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति बन गई, जब एआईडीएमके के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन उन पर ही भारी पड़ गया. दरअसल, कार्यकर्ता पूर्व अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख विजयकांत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अभिनेता का पुतला जलाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तभी पुतले की आग कार्यकर्ताओं की लुंगी तक पहुंच गई.
#WATCH AIADMK worker's lungi caught fire as he tried to burn effigy of DMDK Chief in Viluppuram (source: Polimer TV)
https://t.co/hiwLyesOAe
— ANI (@ANI_news) December 30, 2015
विरोध प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गए, जबकि कई लोगों की लुंगी में आग लग जाने की वजह से प्रदर्शन-स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग भागने लगे. हालांकि, आग की वजह से किसी का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और मौके पर मौजूद लोगों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.