डीजल मूल्यवृद्धि के विरोध में विपक्षी असम गण परिषद (अगप) ने जिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी का पुतला फूंका.
अगप की बरपेटा जिला इकाई ने संप्रग सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग की.
जिला अगप अध्यक्ष गुनींद्र नाथ दास ने कहा, ‘संप्रग सरकार आम आदमी की समस्याओं के बारे में जरा भी विचार नहीं करती है, क्योंकि इस कदम से पेट्रोलियम उत्पादों और आवश्यक वस्तुओं की कीमत अपने आप बढ़ जाएगी. मूल्यवृद्धि से असम के लोगों की कठिनाइयों में इजाफा होगा.’