ट्रैफिक की समस्या बन चुके अहमदाबाद के सबसे पुराने खाने के बाजारों में से एक लॉ गार्डन की गली पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने बुलडोजर चला दिया.
अहमदाबाद के चर्चित जगहों में इस बाजार का नाम लिया जाता था, और इसकी लोकप्रियता इस कदर थी कि देर रात तक यहां पर लोगों की भीड़ लगी होती थी.
हालांकि देर रात तक फूड स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ होने के कारण रात के वक्त भी यहां पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी. यहां आने वालों के वाहन की पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था भी नहीं थी.

लगातार ट्रैफिक जाम और यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग का समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने गैरकानूनी तरीके से बने फूड स्टॉल को बुलडोजर के जरिए तोड़ डाला.
हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस गली को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के प्रोजेक्ट में दूसरा स्थान दिया था. लेकिन ट्रैफिक की समस्या के कारण स्थानीय प्रशासन को इसे हटाने को मजबूर होना पड़ा.
पिछले दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने ट्रैफिक की समस्या पर कड़ी फटकार लगाई थी और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और ट्रैफिक पुलिस को इससे निजात दिलाने के लिए सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया था.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक्शन में आई और मॉल, गार्डन, मंदिर जैसी कई सार्वजनिक जगहों पर बुलडोजर चला रही है.