scorecardresearch
 

अहमदाबादः ट्रैफिक की समस्या की भेंट चढ़ा लॉ गार्डन बाजार, चला बुलडोजर

ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने को हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कई जगहों पर बुलडोजर चला रही है जिसमें चर्चित लॉ गार्डन की गली भी शामिल है.

Advertisement
X
लॉ गार्डन बाजार चला बुलडोजर (फोटो-गोपी घांघर)
लॉ गार्डन बाजार चला बुलडोजर (फोटो-गोपी घांघर)

ट्रैफिक की समस्या बन चुके अहमदाबाद के सबसे पुराने खाने के बाजारों में से एक लॉ गार्डन की गली पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने बुलडोजर चला दिया.

अहमदाबाद के चर्चित जगहों में इस बाजार का नाम लिया जाता था, और इसकी लोकप्रियता इस कदर थी कि देर रात तक यहां पर लोगों की भीड़ लगी होती थी.

हालांकि देर रात तक फूड स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ होने के कारण रात के वक्त भी यहां पर ट्रैफिक की समस्या बनी रहती थी. यहां आने वालों के वाहन की पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था भी नहीं थी.

लगातार ट्रैफिक जाम और यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग का समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने गैरकानूनी तरीके से बने फूड स्टॉल को बुलडोजर के जरिए तोड़ डाला.

हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस गली को क्लीन स्ट्रीट फूड हब के प्रोजेक्ट में दूसरा स्थान दिया था. लेकिन ट्रैफिक की समस्या के कारण स्थानीय प्रशासन को इसे हटाने को मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

पिछले दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने ट्रैफिक की समस्या पर कड़ी फटकार लगाई थी और म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और ट्रैफिक पुलिस को इससे निजात दिलाने के लिए सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया था.

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक्शन में आई और मॉल, गार्डन, मंदिर जैसी कई सार्वजनिक जगहों पर बुलडोजर चला रही है.

Advertisement
Advertisement