scorecardresearch
 

iChowk: 15 दिन बाद होगी एक और फांसी !

यह हेडलाइन सिर्फ उस बहस की अर्जेंसी की खातिर है, जिसका विषय है कि फांसी की सजा दी जाए या नहीं...

Advertisement
X
फांसी का फंदा
फांसी का फंदा

याकूब मेमन को फांसी पर लटका दिया गया है. अगला नंबर किसका होगा. जल्द ही उसका नाम भी सामने आ जाएगा. फांसी पर चढ़ाया जाने वाला जघन्यतम अपराध करने का दोषी है.

जब से यह खबर फैली कि याकूब को फलां दिन फांसी दी जाएगी, तभी से उस बहस ने भी जोर पकड़ा कि किसी को मौत देना क्या जरूरी है?

याकूब मर चुका है. लेकिन इस मुद्दे पर बहस की अर्जेंसी बढ़ गई है. ऐसा क्यों? ये जानने के लिए पढ़ें www.ichowk.in पर.

Advertisement
Advertisement