scorecardresearch
 

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल का BJP पर निशाना, कहा- ये बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-IANS)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-IANS)

  • नोबल पुरस्कार पर राहुल ने अभिजीत बनर्जी की दी बधाई
  • कहा- लाखों भारतीयों को आपके काम पर है गर्व
  • बीजेपी पर आरोप, ये बड़े लोग नफरत में हो चुके अंधे

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि ये बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि पेशेवर क्या होता है.

अभिजीत बनर्जी को राहुल गांधी ने कहा कि आप उन्हें यह नहीं समझा सकते हैं, भले ही आपने एक दशक तक कोशिश की हो. राहुल ने बनर्जी को कहा कि लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है.

दरअसल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोबेल जीतने पर बनर्जी को बधाई देते हुए कहा था कि आप सभी जानते हैं कि उनकी समझ क्या है. उनकी सोच पूरी तरह से वामपंथी झुकाव वाली है. उन्होंने न्यूनतम आय योजना (एनवाईएवाई) की प्रशंसा की थी . लेकिन भारत के लोगों ने उनकी सोच को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

Advertisement

rah_102019114707.jpgराहुल गांधी का ट्वीट

एनवाईएवाई (न्याय) एक न्यूनतम आय गारंटी योजना है, जो इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को रेखांकित करती है. इस चुनाव में हालांकि पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.

प्रियंका गांधी ने साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीयूष गोयल के इस बयान पर शनिवार को कहा था कि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है और सरकार इसमें सुधार के बजाय 'कॉमेडी सर्कस' चलाने में व्यस्त हैं . प्रियंका ने रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में की गई टिप्पणी पर तंज कसा.

प्रियंका गांधी ने कहा था कि भाजपा के नेता उन्हें सौंपे गए काम को करने के बजाय दूसरों की उपलब्धियों को कम आंकने में व्यस्त हैं . नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति ने अपना काम ईमानदारी से किया, तब पुरस्कार जीता.

Advertisement
Advertisement