आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र को नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कैमरे में कैद हुए वकीलों को भी अदालत की अवमानना का नोटिस भेजा है. आजतक के स्टिंग वीडियो में वकील विक्रम चौहान, ओम शर्मा और यशपाल सिंह ने यह माना है कि उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया कुमार की पिटाई की थी.
वकील प्रशांत भूषण ने आजतक के उस स्टिंग का हवाला देकर याचिका दायर की थी जिसमें कुछ वकील पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में मारपीट के विषय के बारे में बता रहे थे.
तीन वकीलों ने रची थी साजिश
कोर्ट के भीतर काले कोट वाले विक्रम सिंह चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा ने भरी अदालत में देशद्रोह के आरोपी कन्हैया के खिलाफ कानून हाथ में ले लिया. 'आज तक' की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने अदालत में कानून के खिलाफ खुली बगावत करने वाले इन तीनों आरोपियों को खोज निकाला. इन तीनों ने खुद ही स्टिंग ऑपरेशन में 15 फरवरी को दिनदहाड़े हमले की साजिश की परत दर परत उधेड़नी शुरू कर दी.
कन्हैया की हुई थी जमकर पिटाई
हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले विक्रम सिंह चौहान के चेहरे से पर्दा उतरा तो उसने पुलिस सुरक्षा की सारी कलई खोलकर रख दी. चौहान ने कैमरे के सामने कहा, 'हमने तीन घंटे तक कन्हैया को पीटा. उसको भारत माता की जय बोलने कहा. उसने नारे लगाए. तब जाकर उसे छोड़ा.' चौहान ने कहा कि उन्होंने कन्हैया को इतना पीटा कि उसकी पैंट गीली हो गई.