भारत के नंबर 1 टीवी चैनल आजतक ने फिर से इतिहास रचा है. YouTube (यूट्यूब) से आजतक को मिला प्रतिष्ठित‘डायमंड प्ले बटन’, आजतक को दुनिया में नंबर 1 के रूप में स्वीकार करता है. यह दुनिया का पहला और एकमात्र न्यूज चैनल है जिसने YouTube पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर के आंकड़े को पार किया है.
YouTube ने यह अवॉर्ड पिछले हफ्ते इंडिया टुडे ग्रुप को प्रदान किया. YouTube पर किसी भारतीय चैनल की यह ऐतिहासिक उपलब्धि भारत को ग्लोबल न्यूज मीडिया के नक्शे पर ले आई है. आजतक अपने वैश्विक साथियों से भी काफी आगे है, यह तथ्य उस अटूट भरोसे और अभूतपूर्व समर्थन का प्रमाण है, जो आजतक को अपनी शुरुआत से ही पिछले 18 साल में निरंतर हासिल हुआ है. ‘डायमंड प्ले बटन’ YouTube द्वारा गोल्डन बटन के बाद दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस-चेयरपर्सन कली पुरी ने आजतक की इस उपलब्धि पर कहा, ‘मुझे इस बात का काफी गर्व है कि आजतक ने YouTube का डायमंड बटन हासिल किया है, यह दुनिया में इस अवॉर्ड को हासिल करने वाला एकमात्र न्यूज चैनल है. डायमंड बटन कोई रातोंरात मिली सफलता नहीं है, आजतक ने इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है. हमने पहले सिल्वर बटन हासिल किया, फिर गोल्ड बटन और आखिरकार 1 करोड़ सब्सक्राइबर हासिल करने के बाद डायमंड बटन.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी यात्रा यहीं रुकने वाली नहीं है. हम महत्वाकांक्षी हैं और आगे बढ़ने वाले हैं, अब हम YouTube का रूबी बटन हासिल करने के लिए कोशिश और काम करेंगे जो कि 5 करोड़ सब्सक्राइबर होने पर मिलता है. मुझे पूरा भरोसा है कि अपने दर्शकों के समर्थन की बदौलत हम वहां भी पहुंचेंगे और वहां पहुंचने में ‘सबसे तेज’ साबित होंगे.’
बाएं से: पाणिनि आनंद (एडिटर - Aajtak.in), सुप्रिय प्रसाद (न्यूज़ डायरेक्टर - TVTN), कमलेश किशोर सिंह (मैनेजिंग एडिटर - ITGD), कली पुरी (वाइस-चेयरपर्सन - इंडिया टुडे ग्रुप), विश्वलोक नाथ (स्ट्रेटेजिक अलायंस, बिजनेस डेवलपमेंट एंड सिंडिकेशन - TVTN), प्रेरणा कौल मिश्रा (मैनेजिंग एडिटर - सोशल मीडिया एंड कंटेंट सर्विसेज), राहुल कंवल (न्यूज़ डायरेक्टर - TVTN और मैनेजिंग एडिटर - स्पेशल ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स) और विवेक मल्होत्रा (ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर)
YouTube की सीईओ सुसान वोजिकी ने इस उपलब्धि के लिए आजतक यूट्यूब चैनल की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें आशा है कि आप इस डायमंड क्रिएटर अवॉर्ड को उस उपलब्धि के लिए एक सराहना और सम्मान के प्रतीक के रूप में स्वीकार करेंगे, जो आपने हासिल की है.’ अपने प्रशंसा पत्र में सुसान वोजिकी ने इस स्तर की उपलब्धि करने पर आश्चर्य भी जताया है. वे लिखती हैं, ‘1 करोड़ का आंकड़ा? यह देखकर तो हम वाकई अपना सिर धुन रहे हैं. इस जमीं पर आपने यह कैसे किया? 1 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा सामान्य नहीं है. यह न्यू यॉर्क शहर की पूरी जनसंख्या से भी ज्यादा है!’
सुसान मानती हैं कि आजतक यूट्यूब चैनल महज एक चैनल नहीं बल्कि एक आंदोलन है, उन्होंने कहा, ‘आपने दुनिया की नब्ज छू ली है और आपने प्रशंसकों का ऐसा समूह पा लिया है जो आपसे जबर्दस्त चीजों की उम्मीद करता हैं और उसे यह मिलता भी है.’
लगातार 18 वर्षों से नंबर 1 रहने के बेजोड़ रिकॉर्ड की बदौलत आजतक ने बीबीसी न्यूज़, सीएनएन, एबीसी न्यूज़ जैसे अपने ग्लोबल प्रतिद्वंद्वियों को भी पीछे छोड़ दिया है. 17 जनवरी 2019 को आजतक के यूट्यूब चैनल के 13.07 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
पिछड़ गए बीबीसी, अल जजीरा और सीएनएन, आजतक बना दुनिया का नंबर वन #Diamond4AajTak pic.twitter.com/Z7pchwDNCv
— आज तक (@aajtak) January 18, 2019
YouTube क्रिएटर अवॉर्ड
यूट्यूब क्रिएटर अवॉर्ड के द्वारा YouTube के विभिन्न चैनलों की सब्सक्रिप्शन के लिहाज से हासिल महत्वपूर्ण उपलब्धि को मान्यता दी जाती है. यह चार कैटेगरी में दिया जाता है. सिल्वर प्ले बटन अवॉर्ड तब मिलता है, जब YouTube चैनल का सब्सक्रिप्शन 1,00,000तक पहुंच जाता है. गोल्ड प्ले बटन अवॉर्ड उन चैनलों को दिया जाता है जिनका सब्सक्रिप्शन 10 लाख तक पहुंच जाता है, डायमंड प्ले बटन 1 करोड़ के सब्सक्रिप्शन तक पहुंचने पर मिलता है. इसी तरह, रूबी प्ले बटन अवॉर्ड उन YouTube चैनलों को मिलता है जो 5 करोड़ सब्सक्रिप्शन के आंकड़े को छू लेते हैं.