रितिक रोशन की 'कृष-3' और शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भले ही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए हों, लेकिन आज तक वेबसाइट के पाठकों के मुताबिक 2013 की सबसे अच्छी फिल्म 'आशिकी-2' थी.
यहां देखिए बीते साल की हर बड़ी खबर, तस्वीर और वीडियो
हालांकि यह पोल आमिर की फिल्म 'धूम-3' के रिलीज से पहले ही शुरू हो गया था. हमने साल की सबसे बड़ी खबरों, सबसे बड़े न्यूजमेकर, सबसे अच्छे फोन, सबसे अच्छे गाने आदि विषयों पर एक ऑनलाइन पोल कराया था. खबर लिखे जाने तक इन सवालों पर कुल 24,146 लोग वोट कर चुके थे.
सबसे अच्छी फिल्म: आशिकी 2
साल 2013 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर सबसे ज्यादा 37 फीसदी लोगों ने 'आशिकी-2' को वोट किया. कृष-3 दूसरे और चेन्नई एक्सप्रेस तीसरे नंबर पर रही. दोनों में बहुत कम वोटों का फर्क था.
आशिकी-2: 37 फीसदी
कृष-3: 24.9 फीसदी
चेन्नई एक्सप्रेस: 23.6 फीसदी
द लंच बॉक्स: 14.2 फीसदी
सबसे बड़ा न्यूजमेकर: नरेंद्र मोदी
ज्यादातर लोगों ने एक बड़े मार्जिन के साथ नरेंद्र मोदी को साल का सबसे बड़ा न्यूजमेकर माना. उन्हें 63.3 फीसदी वोट मिले. 26.7 फीसदी वोटों के साथ अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे. राहुल गांधी तो रेप के मामले में घिरे आसाराम से भी पिछड़ गए.
नरेंद्र मोदी: 63.3 फीसदी
अरविंद केजरीवाल: 26.7 फीसदी
आसाराम: 6.8 फीसदी
राहुल गांधी: 2.1 फीसदी
रितिक रोशन: 0.7 फीसदी

साल की सबसे बड़ी खबर: मोदी के नाम का ऐलान
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम के ऐलान को आज तक के पाठकों/दर्शकों ने साल की सबसे बड़ी खबर माना. इस खबर ने उत्तराखंड आपदा को बड़ी खबरों की सूची में दूसरे नंबर पर धकेल दिया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उदय को लोगों ने तीसरी सबसे बड़ी खबर माना.
पीएम पद के लिए मोदी के नाम का ऐलान: 33.9 फीसदी
उत्तराखंड में आई बाढ़: 32.6 फीसदी
दिल्ली में AAP का उदय: 24.3 फीसदी
सचिन का रिटायरमेंट: 9.0 फीसदी
सबसे अच्छा गाना: मेरी आशिकी तुम ही हो
इस साल श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'आशिकी-2' के गानों का खूब जलवा रहा. आधे से ज्यादा लोगों ने 'मेरी आशिकी' गाने को साल का सबसे अच्छा गाना बताया. 'रमैया वस्तावैया' का गाना 'जीने लगा हूं' दूसरे नंबर पर रहा.
मेरी आशिकी तुम ही हो (आशिकी-2): 55.1 फीसदी
जीने लगा हूं पहले से ज्यादा (रमैया वस्तावैया): 16.4 फीसदी
मैं रंग शरबतों का (फटा पोस्टर निकला हीरो): 12.1 फीसदी
बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी) : 7.8 फीसदी
मेरी इश्क खुमारी है तुम तक (रांझणा): 4.4 फीसदी
संवार लूं (लुटेरा): 3.6 फीसदी
विवादित बयान: राहुल की ISI वाली टिप्पणी
यह साल विवादित बयानों और बड़बोलों का साल भी रहा. लेकिन आज तक वेबसाइट के आधे से ज्यादा पाठकों के मुताबिक, राहुल गांधी का वह बयान सबसे विवादित था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आईएसआई मुजफ्फरनगर हिंसा प्रभावित युवकों से संपर्क में है. बवाली बयान के मामले में मोदी दूसरे नंबर पर रहे.
सबसे बढ़िया फोन: आईफोन 5एस
भले ही सैमसंग ने भारत में पैर पसारे हों लेकिन अब भी ऐप्पल के दीवाने कम नहीं हुए हैं. लोगों ने आईफोन 5एस को साल का सबसे अच्छा फोन माना है.

आईफोन 5एस: 40.9 फीसदी
सैमसंग गैलेक्सी s4: 32.1 फीसदी
माइक्रोमैक्स कैनवस 4: 14.1 फीसदी
गूगल नेक्सस 5: 12.5 फीसदी
आइटम नंबर: लुंगी डांस का जलवा
चेन्नई एक्सप्रेस के आइटम सॉन्ग 'लुंगी डांस' को साल का सबसे अच्छा आइटम नंबर माना गया है. 'बॉस' फिल्म का गाने 'आंटी पुलिस बुला लेगी' दूसरे नंबर पर रहा
लुंगी डांस, लुंगी डांस: 49.4 फीसदी
आंटी पुलिस बुला लेगी: 23 फीसदी
टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज मेरा घाघरा: 15.3 फीसदी
लैला तुझे लुट लेगी: 11.8 फीसदी