scorecardresearch
 

2013 में HCL के संस्‍थापक शिव नाडर ने सबसे ज्यादा पैसा कमाया, सावित्री जिंदल ने सबसे ज्यादा गंवाया

2013 का साल कई लोगों के लिए बेहद खुशनुमा रहा लेकिन कई कारोबारियों के लिए यह तकलीफ भरा भी रहा. आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर कमाई के मामले में इस साल के हीरो रहे. इस साल उनकी दौलत में 3.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई जबकि भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की दौलत में 2.8 अरब डॉलर की कमी आई.

Advertisement
X
शिव नाडर
शिव नाडर

2013 का साल कई लोगों के लिए बेहद खुशनुमा रहा लेकिन कई कारोबारियों के लिए यह तकलीफ भरा भी रहा. आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर कमाई के मामले में इस साल के हीरो रहे. इस साल उनकी दौलत में 3.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई जबकि भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की दौलत में 2.8 अरब डॉलर की कमी आई.

फाइनेंशियल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एचसीएल के शेयरों के दाम दोगुने हो गए. 31 दिसंबर 2012 को जो भाव उसके शेयरों का था उसमें दोगुने से भी ज्यादा का इज़ाफा हुआ और वे 1,246 रुपए प्रति शेयर पर बेचे जा रहे हैं. 23 दिसंबर को ये शेयर अपने अधिकतम यानी 1,259 रुपए पर बेचे गए थे.

इस साल शिव नाडर की दौलत 3.9 अरब डॉलर बढ़कर 9.8 अरब डॉलर हो गई और वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हो गए. आईटी क्षेत्र में रिकवरी आने और डॉलर के रुपए के मुकाबले काफी मजबूत हो जाने का फायदा अज़ीम प्रेमजी को भी हुआ और उनकी दौलत में 94 करोड़ 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी कुल दौलत बढ़कर 14.3 अरब डॉलर हो गई.

कमाई के मामले में सन फार्मा के संस्थापक और एमडी दिलीप संघवी दूसर नंबर पर रहे. उनकी कंपनी का जबर्दस्त विस्तार हुआ और उनकी दौलत में 3.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 12.8 अरब डॉलर हो गई. उनकी कंपनी का दो तिहाई लाभ अमेरिका से आता है. तीसरे नंबर पर पलोनजी मिस्त्री रहे जिनकी कंपनी टीसीएस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. पलोनजी मिस्त्री की दौलत में 2.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

लेकिन 2013 सावित्री जिंदल और अंबानी बधुओं के लिए बेहद बुरा रहा. एक ओर तो उनकी कंपनियों के शेयर गिरते रहे और दूसरी ओर डॉलर महंगा होने से उनके कारोबार पर चोट पहुंची. सावित्री जिंदल की दौलत में 2.8 अरब डॉलर की कमी आई.

मुकेश अंबानी की दौलत में 1.6 अरब डॉलर और अनिल अंबानी की दौलत में 82 करोड़ 90 लाख डॉलर की कमी आई. स्टील मैग्नेट लक्ष्मी मित्तल की दौलत में 1.2 अरब डॉलर की कमी हुई.

Advertisement
Advertisement