कर्नाटक के होसूल से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां फिजिकल एजुकेशन टीचर एक छात्रा को बेरहमी से पीट रहा है. छात्रा को पीटने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि घड़ी चोरी करने के आरोप में टीचर ने छात्रा को पीटा.
जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को बेंगलुरु के एक प्राइवेट स्कूल में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले की छात्राओं ने हिस्सा लिया था. वहां मौजूद शिक्षक ने आरोप लगाया कि एक छात्रा ने उनकी घड़ी चुरा ली है और इसकी शिकायत उन्होंने अपने PE टीचर से की.
टीचर ने छात्रा को बाल पकड़कर पीटा
PE टीचर की पहचान थायगराजन के रूप में हुई. थायगराजन को छात्रा से बात करने की बजाय उसकी पिटाई कर दी. वायरल सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि टीचर थायगराजन ने छात्रा को कई बार थप्पड़ मारे और अन्य छात्राओं के सामने उसे सड़क पर घसीटा और फिर जमीन पर धक्का दिया. वीडियो के वायरल के बाद थायगराजन को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है.
स्कूल प्रशासन ने टीचर को किया सस्पेंड
इस घटना के बाद से छात्रा के परिजनों में गुस्से का माहौल है और वो पुलिस से शिकायत करने पर विचार कर रे हैं. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. छात्रा पर टीचर का इस तरह से हाथ उठाना किसी भी लिहाज से सही नहीं है.