पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी जिले में एक तेंदुए के पेड़ पर चढ़ जाने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई. घटना धुपगुरी कस्बे की है.
वन्य जीव वार्डन सीमा चौधरी ने बताया कि तेंदुए को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पेड़ के नीचे इकट्ठे हो गए थे. लोगों ने तेंदुए पर पत्थर भी फेंके. सीमा ने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद वन अधिकारियों ने मौके पर आकर तेंदुए को बचाया.
WATCH: A Leopard was spotted up a tree in West Bengal's Jalpaiguri district, rescued by forest officials (March 2)https://t.co/F2HC5QMbUd
— ANI (@ANI_news) March 3, 2016
उन्होंने बताया कि तेंदुए को काबू में लाने में करीब पांच घंटे का समय लगा. बाद में उसे गोरमारा रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया गया.