scorecardresearch
 

एक गांव, जो तरक्की में शहर को भी देता है मात!

देश की ज्यादतर आबादी गांवों में रहती है. देश में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जो शहर से किसी भी मायने में कम नहीं हैं. पंजाब के एक ऐसे ही गांव को पहले हाइटेक गांव होने का मान मिला है.

Advertisement
X
ऐसा है पंजाब का पलाही गांव...
ऐसा है पंजाब का पलाही गांव...

देश की ज्यादतर आबादी गांवों में रहती है. देश में कुछ गांव ऐसे भी हैं, जो शहर से किसी भी मायने में कम नहीं हैं. पंजाब के एक ऐसे ही गांव को पहले हाइटेक गांव होने का मान मिला है.

पलाही नाम का गांव पंजाब के जिला कपूरथला के फगवाड़ा से चार किलोमीटर दूर है. यह गांव सिख इतिहास से भी जुड़ा है. यह सिखों के छठे गुरु श्री हरगोविंद साहिब जी, सातवें गुरु श्री हरराइ जी और नौवें गुरु श्री तेग बहादुरजी से जुड़ा है.

इस गांव के करीब हर घर से एक या दो सदस्य विदेश में बसे हुए हैं. इनमें ज्यादातर कनाडा, इंग्लैंड और अमेरिका में बसे हैं और अपने गांव की तरक्की में बहुत सहयोग करते हैं.

गांव में बेराजगार युवकों और महिलाओं के लिए कई सेंटर चलाए जा रहे हैं, जिनसे इनकी दशा बेहतर हो रही है. गांव हर तरह की सुविधाओं से संपन्न है. गांव इतना विकसित है कि यह एकदम शहर जैसा दिखता है.

Advertisement
Advertisement