scorecardresearch
 

मिस्र में हिंसा जारी, मरने वालों की संख्या 14 पहुंची

मिस्र के सैनिकों और प्रदर्शनकारियों के बीच ऐतिहासिक तहरीर स्क्वायर पर लगातार चौथे दिन झड़पें हुईं जिससे तीन और लोगों की मौत के साथ पिछले चार दिन में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई.

Advertisement
X

मिस्र के सैनिकों और प्रदर्शनकारियों के बीच ऐतिहासिक तहरीर स्क्वायर पर लगातार चौथे दिन झड़पें हुईं जिससे तीन और लोगों की मौत के साथ पिछले चार दिन में मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई.

उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र की सेना से शांतिपूर्ण अभिव्यक्ति और सभा आयोजित करने की अनुमति देने की अपील की. प्रदर्शनकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि झड़पें पूरी रात जारी रहीं और कम से कम तीन और लोगों की मौत हो गई. सोशल नेटवर्किंग साइटों पर इस तरह की खबरें हैं कि स्क्वायर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाने के लिए आस-पास छतों पर चढ़कर गोलियां चलाई जा रही हैं.

प्रदर्शनकारियों ने ट्वीट करके कहा कि सेना तहरीर स्क्वायर से लोगों को हटाने के लिए गैसोलीन मिले पानी का उपयोग कर रही है. फरवरी से चर्चाओं के केन्द्र बने तहरीर स्क्वायर पर ये ताजा झड़पें और विवाद शुक्रवार से जोर पकड़ रहा है. ताजा हिंसा दूसरे दौर के चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद से तब शुरू हुई जब सैनिकों ने शुक्रवार को तहरीर के पास स्थिति कैबिनेट इमारत के बाद सेना विरोधी प्रदर्शन को तितर-बितर किया.

Advertisement

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सत्तारूढ सैन्य परिषद को इस्तीफा देना चाहिए और असैन्य सरकार को सत्ता सौंपनी चाहिए. मिस्र की सेना के रवैये से हालांकि तनाव पैदा हो गया. उधर, हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र में हिंसा रोकने और लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार देने की अपील की. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इस तरह की अपील की है.

हिलेरी क्लिंटन ने बयान में कहा, ‘मैं मिस्र के सुरक्षा बलों से आग्रह करती हूं कि वह मिस्र के सभी निवासियों के सार्वभौमिक हितों का सम्मान करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें.’ हिंसा में मारे गये या घायल हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हिलेरी ने कहा, ‘हम मिस्र के अधिकारियों से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने का आह्वान करते हैं जिनमें वे सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने इन मानकों का उल्लंघन किया है.’ उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें शान्ति बरतना चाहिए और हिंसा के कृत्यों से बचना चाहिए.

Advertisement
Advertisement