scorecardresearch
 

पहली बार सांसद बने वेणुगोपाल मंत्रिपरिषद में शामिल

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को शामिल किये गये कांग्रेस नेता केसी. वेणुगोपाल पहली बार सांसद बने हैं. 15वीं लोकसभा के लिये वह केरल की अलापुझा सीट से चुनकर आये हैं लेकिन राजनीति के क्षेत्र में वह नये नहीं हैं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को शामिल किये गये कांग्रेस नेता केसी. वेणुगोपाल पहली बार सांसद बने हैं. 15वीं लोकसभा के लिये वह केरल की अलापुझा सीट से चुनकर आये हैं लेकिन राजनीति के क्षेत्र में वह नये नहीं हैं.

निचले सदन के लिये चुने जाने से पहले वेणुगोपाल तीन बार विधायक और राज्य के मंत्री भी रह चुके हैं. उन्हें मनमोहन सिंह सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. छात्र काल से ही राजनीति में सक्रिय 47 वर्षीय वेणुगोपाल केरल छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं.

बाद में उन्हें केरल युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. माना जाता है कि केरल के नायर समुदाय के वेणुगोपाल को राज्य से सांसद शशि थरूर के आईपीएल विवाद के चलते विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

Advertisement

वेणुगोपाल के मंत्री बन जाने के बाद अलापुझा जिले से अब केंद्र में तीन मंत्री हैं. दो अन्य नेता रक्षा मंत्री एके एंटनी तथा प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि भी इसी जिले से आते हैं. वर्ष 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बड़े अंतर से चुनाव जीता था. वह केरल सरकार में दो वर्ष पर्यटन तथा मंदिर मामलों के मंत्री रहे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement