scorecardresearch
 

नगर सैनिकों के मु्द्दे पर विधानसभा में हंगामा

मध्य प्रदेश में नगर सैनिकों को भी पुलिस जवानों के समान ही सुविधाएं नहीं दिए जाने पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव घोषणा-पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सदन से बर्हिगमन कर गए.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश में नगर सैनिकों को भी पुलिस जवानों के समान ही सुविधाएं नहीं दिए जाने पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर चुनाव घोषणा-पत्र में किए गए वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सदन से बर्हिगमन कर गए.

विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चौधरी राकेश सिंह ने नगर सैनिकों को पुलिस जवानों के समान सुविधाएं नहीं दिए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हाल ही में उच्च न्यायालय ने भी नगर सैनिकों को पुलिस जवानों की तरह वेतन व सुविधाएं देने का निर्देश दिया, लेकिन राज्य सरकार ने इस निर्देश के खिलाफ न्यायालय में अपील दायर कर दी.

चौधरी का आरोप था कि सरकार बातें तो नगर सैनिकों के हितों की करती है, लेकिन वास्तव में सरकार ऐसा नहीं करना चाहती. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में अपने घोषणा-पत्र में नगर सैनिकों को सुविधाएं देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया.

इस पर गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नगर सैनिक स्वयंसेवी हैं. ऐसे में न्यायालय के निर्देश पर अमल करने में कई दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. इसके बाद भी राज्य सरकार नगर सैनिकों के हितों में फैसले ले रही है. उनका मानदेय बढ़ाकर 190 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है. गृह मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए.

Advertisement
Advertisement