scorecardresearch
 

पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में दो घायल

अफगानिस्तान के पूर्व में स्थित असदाबाद में खुफिया एजेंसी की एक स्थानीय शाखा के बाहर एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में दो गार्ड्स घायल हो गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान के पूर्व में स्थित असदाबाद में खुफिया एजेंसी की एक स्थानीय शाखा के बाहर एक महिला आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में दो गार्ड्स घायल हो गए.

कुनार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वसीफुल्ला वसिफी ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के स्थानीय संचालन केंद्र के बाहर एक महिला ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में संचालन केंद्र के दो गार्ड्स घायल हो गए.

कंधार शहर में अमेरिका संचालित नागरिक सैन्य शिविर और एनडीएस की स्थानीय शाखा को निशाना बनाने के एक दिन के बाद यह घटना हुयी है.

Advertisement
Advertisement