कंधार के मेयर बुधवार को एक आत्मघाती हमले में मारे गए. हमलावर ने विस्फोटक को अपनी पगड़ी में छुपा रखा था. इसके साथ ही इस माह मारे जाने वाले शीर्ष अधिकारियों की संख्या तीन हो गयी है.
यह आत्मघाती हमला कंधार के बीचोंबीच एक सरकारी इमारत में हुआ. कंधार प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जलमई अयूबी ने बताया कि इस हमले में एक नागरिक भी मारा गया तथा एक अन्य नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
कंधार प्रांत के उप पुलिस प्रमुख शेर शाह युसूफजई ने बताया, ‘आत्मघाती हमलावर ने अपनी पगड़ी में विस्फोटक छुपा कर रखा था. जैसे ही मेयर कार्यालय पहुंचे, हमलावर ने विस्फोटक को उड़ा दिया.’ संसद के ऊपरी सदन के सदस्य बिसमुल्लाह अफगान मल ने कंधार से मेयर की मौत की पुष्टि की.
कंधार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमीदी मंगलवार को शहर में एक जिले के दौरे पर गए थे जहां मकानों के निर्माण को लेकर कोई विवाद था. उन्होंने बताया कि इसी मसले को लेकर मेयर से बातचीत करने आए लोगों के समूह में हमलावर ने घुसपैठ कर हमला किया.
अफगान अधिकारियों ने बताया कि 65 वर्षीय मेयर गुलाम हैदर हमीदी को राष्ट्रपति हामिद करजई के शक्तिशाली सौतेले भाई के स्थान पर जिम्मेदारी सौंपी जानी थी. करजई के भाई को 12 जुलाई को उनके सुरक्षा प्रमुख ने कंधार स्थित उनके घर में गोली मार दी थी.
करजई के भाई अहमद वली करजई की हत्या के बाद कंधार में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था और दक्षिणी हिस्से में राष्ट्रपति के समर्थक बल को लेकर संदेह पैदा होने लगे थे. इसके साथ ही अमेरिकी नेतृत्व वाले युद्ध प्रयासों पर भी सवाल पैदा हो गए थे.
इसके पांच दिन बाद ही करजई के करीबी जान मोहम्मद खान आत्मघाती हमले में मारे गए. वह कबीलाई मसलों पर राष्ट्रपति के सलाहकार तथा दक्षिणी उरूगजान प्रांत के पूर्व गवर्नर थे. खान के काबुल स्थित घर पर 17 जुलाई को हुए हमले में एक सांसद भी मारा गया था.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.