ओसमा बिन लादेन यानि दहशत का दूसरा नाम. जेहाद के नाम पर जंग छेड़ने वाले इस आतंकवादी की निजी ज़िन्दगी में एक दो नहीं बल्कि पांच पांच हसीनाओं को अपनी शरीक-ए-हयात बनाया. एक तरफ वो आंतक के नाम पर खून बहाता तो दूसरी तरफ एक के बाद एक शादियां कर अपना घर बसाता.