सरकार ने मुंबई में बुधवार की शाम 10 मिनट के भीतर हुए सिलसिलेवार तीन बम धमाकों में आत्मघाती हमलावरों के शामिल होने की आशंका से इनकार नहीं किया. गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनएसजी के डीजी ने जानकारी दी है कि घटनास्थल से एक ऐसी लाश मिली है जिसके जिस्म में सर्किट पाया गया है. ये लाश धमाके की जगह से बहुत ही करीब से मिली है. हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं.