स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को ब्लैकमेल करने के मामले में खुद को पत्रकार बताने वाले एक शख्स और पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा कि इस अधिकारी को ब्लैकमेल किया जा रहा था कि उसको एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने वाली सीडी उनके पास मौजूद है.
पुलिस ने कहा कि रवि शुक्ला और आगरा में तैनात कांस्टेबल विनेश कुमार कल मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर दयाल के घर गये और उनसे पांच लाख रूपये की मांग की.
एसपी (शहर) जेके शाही ने कहा कि दयाल ने मदद के लिए अपने पडोसियों को बुलाया. बाद में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.