scorecardresearch
 

अज्ञात बदमाशों ने की पुजारी की गला घोटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड़ के अंतर्गत अम्बेटा के ग्राम रनिमाला दयालपुर के शिवमंदिर में एक पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नकुड़ के अंतर्गत अम्बेटा के ग्राम रनिमाला दयालपुर के शिवमंदिर में एक पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने गला घोटकर निर्मम हत्या कर दी.

मौके से पुलिस को एक टॉर्च और दो सिम बरामद हुए हैं. शव का पोस्टमार्टम एवं सिम को जांच के लिए भेज दिया गया है.

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी सी मिश्रा ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं इस शिवमंदिर में जल चढ़ाने गयी तो मंदिर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और मंदिर के अहाते में ही पिछले 15 सालों से पुजारी के रूप में काम कर रहे 72 वर्षीय सुन्दरदास का शव नग्नावस्था में पड़ा था और शरीर पर चोट के निशान थे.

पुजारी के दोनों हाथ बंधे थे और मुंह में कपड़ा लगा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement