scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में तपिश और उमस जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में मानसून की बेरुखी की वजह से तपिश और उमस बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने की सम्भावना है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई इलाकों में मानसून की बेरुखी की वजह से तपिश और उमस बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश होने की सम्भावना है.

उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि अगले कुछ दिनों के भीतर राज्य के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है लेकिन अभी लोगों को गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही मानूसन के पूरी तरह से पहुंचने की सम्भावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापामन 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री, कानपुर में 43 डिग्री, वाराणसी का में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement