उत्तर प्रदेश सरकार ने गंभीर अनियमितताओं एवं गड़बडि़यों के आरोप में उत्तर प्रदेश जल निगम के 25 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि नगर विकास मंत्री आजम खां के निर्देश पर गंभीर अनियमितताओं एवं गड़बडि़यों के आरोप में जल निगम के 25 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.
प्रवक्ता ने बताया कि इसी के साथ अनियमितताओं के आरोप में इलाहाबाद में तैनात रहे ‘कांस्ट्क्शन एण्ड डिजाइन सर्विस’ के चार अधिकारियों के विरूद्व प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है.