सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के नेतृत्व में तटवर्ती रत्नागिरि जिले के नाटे गांव के मछुआरों ने पास में प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के विरोध में प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों को इस बात का भय है कि संयंत्र के निर्माण से उनकी आजीविका और पारिस्थितिकीय क्षति हो सकती है.
इस अवसर पर अग्निवेश ने कहा कि कोंकण गांवों को क्षेत्र में हरियाली का संरक्षण करना चाहिए जो कि जैवविविधता में बहुत समृद्ध है.