कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की.
आंध्र प्रदेश में पार्टी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद, व्यालार रवि, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और वित्त मंत्री पी चिदंबरम सोनिया के साथ इस बैठक में मौजूद थे.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बैठक में तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा की गई, लेकिन कोई फैसला नहीं किया गया.
आंध्र प्रदेश विधानसभा में सोमवार को तेलंगाना का मुद्दा उठा था. विपक्षी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने पृथक राज्य को लेकर प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर हंगामा किया. मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर केंद्र जल्द ही कोई फैसला करेगा.
टीआरएस बार बार यह कहती रही है कि अगर तेलंगाना राज्य गठित कर दिया जाता है तो वह कांग्रेस में विलय कर लेगी.