हिमाचल के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नवीन ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए मास्टर प्लान बनाया है और सौर ऊर्जा आधारित शहरों का विकास करेगी.
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 68वें जन्मदिवस पर अक्षय ऊर्जा दिवस समारोह में कहा, "शिमला और हमीरपुर शहरों को सौर ऊर्जा आधारित शहर बनाया जाएगा. "
उन्होंने कहा कि इस योजना में और भी शहरों को शामिल किया जाएगा. साथ ही राज्य में दो ऊर्जा पार्को का विकास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले में 200 किलोवाट का राज्य का पहला सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया गया है. साथ ही राज्य की 216 पुलिस चौकियों में दो किलोवाट वाले सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य में सौर ऊजा, पवन ऊर्जा और बायोगैस ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा.