हिमाचल प्रदेश के फल उत्पादक क्षेत्रों में फलों के ग्रेडिंग पैकिंग और भंडारण केन्द्रों के निर्माण के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान 25.17 रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
ये बात बागवानी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री नरेन्द्र बरागटा ने रोहडू उपमण्डल की मेलठी पंचायत के शलान गांव में देवदार का पौधा रोपित कर जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसभा में कही गई.
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के तहत शलान में एक हेक्टेयर क्षेत्र में देवदार और बान के ग्यारह सौ पौधों का रोपण किया जायेगा. बाद में उन्होंने रावमापा में 52 लाख रुपए की अनुमानित लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास भी किया है.
प्रदेश में बागवानी विकास की चर्चा करते हुए बरागटा ने कहा कि लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर प्रदेश सरकार द्वारा गुणवत्ता युक्त सेब रूट स्टॉक विदेशों से आयात कर बागवानों को वितरित किये जा रहे है ताकि बागवान देश के अन्य राज्य द्वारा उत्पादित सेबों की प्रतिस्पर्धा में विभिन्न मण्डियों में अच्छे दाम प्राप्त कर सकें.