scorecardresearch
 

अन्य राज्यों से शिमला में प्रवेश करने वाले वाहनों पर ‘हरित कर’

शिमला नगर निगम (एसएमसी) ने अन्य राज्यों से इसके अधिकार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों पर ‘हरित कर’ लगाने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement
X

शिमला नगर निगम (एसएमसी) ने अन्य राज्यों से इसके अधिकार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों पर ‘हरित कर’ लगाने का प्रस्ताव रखा है.

एसएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि निगम की अगली बैठक के दौरान सदन में इस विषय पर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. सदन ने इसके पहले भी एक ऐसा प्रस्ताव पारित किया था जिसे स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के पास भेजा गया था और यह अभी तक लंबित पड़ा है.

प्रवक्ता ने कहा कि इस कर से सालाना तकरीबन दो से तीन करोड़ रपए जमा होंगे और इसे पर्यावरण सुधार और स्थानीय सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement