बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अनुराग बासु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘बर्फी’ में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के साथ नजर आयेंगी. हाल ही में प्रियंका ने इस फिल्म के लिए आटिज्म से पीड़ित कुछ बच्चों के साथ शूटिंग की.
इस फिल्म में प्रियंका स्वंय ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्ति की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर काम कर रहे हैं. यह एक रोमांटिक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है.
प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आज ‘बर्फी’ की शूटिंग कर रही हूं. मुझे आटिज्म से पीड़ित कुछ बच्चों के साथ शूटिंग करनी थी, मैं खुद भी फिल्म में ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्ति की भूमिका निभा रही हूं. मैं बता नहीं सकती कि ये बच्चे कितने खास हैं, बहुत प्यारे और बिल्कुल सीधे-सादे. उन्हें बस प्यार और आपके सब्र की जरूरत है. मुझे लगता है कि इस तरह के बच्चे भगवान के सबसे करीब होते हैं.’ यह फिल्म जनवरी 2012 में रिलीज होगी.